झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है, और NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला आखिरकार तय हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि आजसू (AJSU) 10 सीटों पर, जनता दल यूनाइटेड (JDU) 2 सीटों पर, और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) 1 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के बीजेपी प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा ने जानकारी दी कि इस बंटवारे में अभी भी कुछ बदलाव की संभावना है, लेकिन वर्तमान योजना के अनुसार आजसू 10 सीटों, JDU 2 सीटों और LJP 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
आजसू (AJSU) सिल्ली, रामगढ़, गोमिया, इचागढ़, मांडू, जुगसलाई, डुमरी, पाकुड़, लोहरदगा, मनोहरपुर सीटों पर चुनाव लड़ेगी
एलजेपी (LJP) चतरा सीट से चुनाव लड़ेगी
JDU तमाड़ और जमशेदपुर पश्चिम से अपनी किस्मत आजमाएगी
#WATCH | Ranchi: BJP’s Jharkhand assembly election co-incharge and Assam CM Himanta Biswa Sarma says, “Discussions are going on regarding seat sharing. As of now, All Jharkhand Students Union (AJSU) will contest on 10 seats. Janata Dal (United) on 2 seats and Lok Janshakti Party… pic.twitter.com/58xWQKxGgN
— ANI (@ANI) October 18, 2024
आजसू के नेता सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड की जनता चाहती है कि भाजपा और आजसू मिलकर चुनाव लड़ें और एक कल्याणकारी सरकार का गठन हो। उन्होंने राज्य की मौजूदा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार केवल निजी हितों के लिए काम कर रही है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI