झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी जोरों पर है। इसी के तहत पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के निर्वाचन पदाधिकारियों ने झारखंड के पुलिस अधिकारियों को विशेष ट्रेनिंग दी। इस मौके पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया में पुलिस अधिकारियों की भूमिका अहम होती है, और उनके लिए चुनावी ट्रेनिंग अनिवार्य है।
प्रशिक्षण सत्र में चुनाव से जुड़े सभी स्तर के पुलिस अधिकारियों को चुनाव संबंधी नियमों और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी गई। पश्चिम बंगाल के सीईओ आरिज आफताब ने मतदान केंद्रों के वर्गीकरण, वल्नरेबिलिटी एनालिसिस और सुरक्षा प्रबंधन पर प्रकाश डाला। वहीं, तमिलनाडु के सीईओ सत्यव्रत साहू ने केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती और स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय की महत्ता बताई।
इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, डीआईजी और निर्वाचन प्रकोष्ठ के अधिकारी भी शामिल हुए।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI