झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पहले चरण की अधिसूचना 18 अक्तूबर को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस चरण में राज्य के 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इस बीच, इंडिया गठबंधन और एनडीए अपने-अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को लेकर मंथन कर रहे हैं। भाजपा की ओर से अब तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है, जिससे राजनीतिक गलियारे में इंतजार बढ़ता जा रहा है।
सीट बंटवारे पर मंथन में जुटा इंडिया गठबंधन
इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। कांग्रेस के ऑब्जर्वर तारिक अनवर, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर समेत कई वरिष्ठ नेता रांची पहुंच गए हैं। शुक्रवार को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक होने वाली है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम तय कर केंद्रीय नेतृत्व को भेजे जाएंगे। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 19-20 अक्तूबर को होनी है, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
राहुल गांधी के दौरे के बाद प्रत्याशियों की घोषणा
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने बताया कि राहुल गांधी के 19 अक्तूबर को रांची दौरे के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक होगी, जिसमें सीटों का अंतिम फैसला होगा।
भाजपा की सूची का इंतजार
विपक्षी भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की सूची अब भी जारी नहीं हुई है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नामों पर चर्चा हुई थी, लेकिन अंतिम घोषणा का इंतजार है। राजनीतिक गलियारों में सभी की नजरें भाजपा की सूची पर टिकी हैं।
क्षेत्रीय दलों की तैयारियां
इधर, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने 28 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं, राजद ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोंका है, जिसका अंतिम निर्णय लालू प्रसाद यादव करेंगे। एनडीए गठबंधन में भी सीट शेयरिंग पर बातचीत चल रही है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI