शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाया, हेमंत सरकार पर साधा निशाना…
Jharkhand विधानसभा चुनाव:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि झारखंड को बचाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है।
शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं को चुनावी संकल्प दिलाते हुए कहा, “इस बार का लक्ष्य केवल विजय नहीं, बल्कि महाविजय का होना चाहिए। झारखंड की अस्मिता और संस्कृति को बचाने के लिए हमें जीत हासिल करनी ही होगी। राज्य में विदेशी घुसपैठियों की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए भाजपा की सरकार का आना अत्यावश्यक है।”
चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा, “झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है और मूलवासी अब अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं। राज्य में हत्या, दुष्कर्म और अन्य आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन पर सरकार का नियंत्रण नहीं है।”
हटिया विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चौहान ने तीन महीने तक जमकर मेहनत करने की नसीहत दी और विधानसभा चुनाव में महाविजय का संकल्प दिलाया। उन्होंने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार की नारी शक्ति को लेकर चलायी गयी योजनाओं को भी याद दिलाया और वर्तमान सरकार पर युवाओं को रोजगार और नौकरी के नाम पर ठगने का आरोप लगाया।
चौहान ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने झारखंड के लिए करोड़ों रूपए भेजे ताकि हर घर में पीने का पानी नल के पाइप से मिल सके, लेकिन यह सुविधा झारखंड की जनता को नहीं मिल सकी। हेमंत सरकार केवल अपने स्वार्थ में लिप्त है और जनता की भलाई के लिए कुछ नहीं कर रही है।”
भाजपा ने हटिया विधानसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों को लेकर बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया और विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर मेहनत करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जायसवाल, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और सांसद दीपक प्रकाश भी मौजूद थे।
चौहान ने अपने संबोधन के अंत में कहा, “भाजपा की सरकार ही झारखंड को बचा सकती है और राज्य की अस्मिता को बरकरार रख सकती है। हमें मिलकर झारखंड को सुरक्षित और समृद्ध बनाना है।”
अन्य न्यूज़ के लिए चेक करे Saransh News