झारखंड के पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है। इस छापेमारी में मंत्री से जुड़े कई अधिकारियों के आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। रांची, जमशेदपुर और चाईबासा सहित 20 से अधिक स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं।
पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित अमला टोला क्षेत्र में मंत्री के भाई विनय कुमार ठाकुर और व्यवसायी वेदांत खिरवाल के घरों पर ED की टीम ने कार्रवाई की। इसके अलावा जमशेदपुर के विजया गार्डन स्थित दो डुप्लेक्स में भी छापेमारी की गई। इस दौरान कई मकानों और ठिकानों को सील कर जांच की जा रही है। कुछ जगहों पर ताले बंद होने के कारण उन्हें तोड़कर कार्रवाई की जा रही है।
ED को पेयजल विभाग में भ्रष्टाचार से जुड़े कई अहम दस्तावेज मिले हैं, जिसमें बेनामी निवेश और अन्य गड़बड़ियों की जानकारी सामने आई है। यह छापेमारी अभी जारी है और आगे भी चलने की उम्मीद है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI