रांची : झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम कुमार महतो ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह जानकारी दी।
इस सूची में कुल छह उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। सबसे प्रमुख नाम जयराम कुमार महतो का है, जो डुमरी विधानसभा (विधानसभा क्रमांक 33) से चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम निम्नलिखित हैं:
1. डुमरी (गिरिडीह, विधानसभा क्रमांक 33) – जयराम कुमार महतो
2. जमुआ (SC) (गिरिडीह, विधानसभा क्रमांक 30) – रोहित कुमार दास
3. राजमहल (साहिबगंज, विधानसभा क्रमांक 01) – मोतीलाल सरकार
4. तमाड़ (ST) (रांची, विधानसभा क्रमांक 58) – दमयंती मुंडा
5. सरायकेला (ST) (सरायकेला-खरसावां, विधानसभा क्रमांक 51) – प्रेम मार्डी
6. छतरपुर (SC) (पलामू, विधानसभा क्रमांक 78) – प्रीति राज
इस घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जयराम महतो के डुमरी से चुनाव लड़ने की घोषणा ने सत्ताधारी दलों के बीच चिंता की लहर पैदा कर दी है। JLKM का कहना है कि उनका मकसद जनता के असल मुद्दों को उठाकर राजनीति में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। JLKM ने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI