आज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की तीन सदस्यीय टीम केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंची। झामुमो ने अपनी “JMM सम्मान योजना” शुरू करने की स्वीकृति मांगी, जिसके तहत महिलाओं को हर साल 30,000 रुपये दिए जाएंगे। इस दौरान झामुमो ने भाजपा की “गोगो दीदी योजना” के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसमें महिलाओं को प्रति वर्ष 25,000 रुपये और हर महीने 2,100 रुपये देने का वादा किया गया है। झामुमो का कहना है कि यह चुनावी हथकंडा है और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है। पार्टी ने मांग की कि यदि भाजपा की योजना मान्य है, तो उन्हें भी अपनी योजना लागू करने की अनुमति दी जाए।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI