झारखंड में चुनावी माहौल गरमा गया है, और इस बार निशाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। JMM के विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बगावत कर दी है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से टिकट कटने के बाद मरांडी ने हेमंत सोरेन और उनके परिवार पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का आने वाले 10 वर्षों में अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।
दिनेश विलियम मरांडी के आरोप !
विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने कहा कि सिबू सोरेन के परिवार को तीन टिकट मिले, जबकि उनके पिता स्वर्गीय साइमन मरांडी, जो JMM के संस्थापक सदस्य थे, के परिवार को एक भी टिकट नहीं दिया गया।
उन्होंने हेमंत सोरेन से सीधे सवाल करते हुए पूछा, “मुझे टिकट क्यों नहीं दिया गया जबकि सिबू सोरेन के परिवार को तीन टिकट दिए गए?” मरांडी ने कहा कि उनके पिता और मां दोनों ने लिट्टीपाड़ा सीट से कई बार जीत दर्ज की, और 2019 में उन्होंने स्वयं चुनाव जीता था।
हेमलाल मुर्मू पर किया तीखा हमला
JMM द्वारा लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू को टिकट दिए जाने पर मरांडी ने कहा कि लिट्टीपाड़ा के लोग बाहरी व्यक्ति को स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि वह लिट्टीपाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि वह निर्दलीय होंगे या किसी अन्य पार्टी से लड़ेंगे।
पार्टी में बगावत और परिवारवाद का आरोप !
दिनेश विलियम मरांडी का कहना है कि JMM को अब हेमंत सोरेन नहीं बल्कि बाहरी लोग चला रहे हैं। पार्टी के अंदर लगातार बगावत हो रही है, चाहे वह चंपई सोरेन हों या सीता सोरेन। उन्होंने सवाल उठाया कि हेमंत सोरेन पार्टी को सही ढंग से क्यों नहीं संभाल पा रहे हैं और सिर्फ अपने परिवार को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं। दिनेश विलियम मरांडी ने यह भी कहा कि JMM केवल सिबू सोरेन की देन नहीं है, बल्कि इसमें कई नेताओं का योगदान रहा है। फिर क्यों उन बाकी नेताओं को भुला दिया जा रहा है?
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI