जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती के बैनर में रंग बदलने से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है। विधायक समीर मोहंती के बैनर का रंग भगवामय हो गया है, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि जल्द ही वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि दिलचस्प बात ये है कि वायरल हो रही कथित बैनर की तस्वीर में JMM के चुनाव चिन्ह (तीर कमान) के अलावे गुरुजी शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की फ़ोटो लगी है। लेकिन बैनर झामुमो के पारंपरिक रंग में ना होकर भगवामय है। इससे अटकले तेज़ हो गई है।
इससे पहले चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम भी झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। और उनके भाजपा में शामिल होने से पहले घरों से झंडे हटे थे और बैनर के रंग बदल गये थे। यदि समीर मोहंती भी भाजपा में शामिल होते हैं, तो यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए बड़ा झटका होगा। बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने अपने बैनर में दुर्गापूजा और आगामी पर्वों की शुभकामनाएं दी हैं। इस बैनर में भगवा रंग का उपयोग होने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, विधायक समीर मोहंती की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। और वायरल हो रही कथित बैनर की फ़ोटो के सही होने का दावा भी सारांश न्यूज नहीं करती है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI