रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रस्साकस्सी तेज हो गई है। BJP और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के भीतर प्रत्याशी चयन और पार्टी में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर चर्चाएं गर्म हैं।
BJP में बगावत और असंतोष की लहर तेज हो गई है। अगर कुणाल सारंगी झामुमो से जुड़ते हैं, तो JMM के समीर मोहंती का टिकट कटना तय माना जा रहा है। वहीं, घाटशिला से टिकट की दावेदार बारी मुर्मू ने भाजपा को छोड़ दिया है। यदि उन्हें झामुमो से टिकट मिलता है, तो रामदास सोरेन की स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
चंपाई सोरेन के खिलाफ भाजपा के संभावित उम्मीदवारों में गणेश महली और बास्को बेसरा का नाम उभर रहा है, जो हाल ही में पार्टी छोड़ चुके हैं। इसके अलावा, सारठ से भाजपा के रंधीर सिंह की राह आसान नहीं दिख रही है, क्योंकि चुन्ना सिंह के JMM में शामिल होने से मुकाबला कड़ा हो गया है।
BJP में कार्यकर्ता खुले तौर पर दूसरी पार्टियों से आने वाले नेताओं और बड़े नेताओं के परिजनों को टिकट मिलने से नाराज हैं, जिससे पार्टी के भीतर असंतोष का माहौल है। इसके उलट, JMM में हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति कार्यकर्ताओं का अटूट समर्थन बना हुआ है। पार्टी में बाहर से आने वालों का स्वागत किया जा रहा है, और बगावत की कोई स्थिति दिखाई नहीं दे रही है।
इन राजनीतिक उलटफेरों के बीच झारखंड का चुनावी परिदृश्य दिन-ब-दिन रोचक और चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI