JMM ने कसा तंज – भाजपा में अब दल बदलुओं का होगा बोलबाला
झारखंड में सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है, और इस बार झामुमो (JMM) ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री Raghuwar Das, जो हमेशा से कट्टर भाजपायी रहे हैं और कभी दल नहीं बदला, अब JMM के तंज का केंद्र बन गए हैं। झामुमो के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से किए गए एक पोस्ट में दल बदलुओं पर करारा हमला करते हुए कहा गया, रघुवर दास, जिन्होंने कभी दल नहीं बदला, उन्हें आज वही लोग भला-बुरा कह रहे हैं, जो खुद रोज़ दल बदल रहे हैं।
झामुमो ने आगे कहा, हंसी की बात तो यह है कि यही लोग अब मधु कोड़ा को भाजपा में शामिल करवा रहे हैं, और कल को उन्हें मुख्यमंत्री पद का चेहरा भी बना सकते हैं। इस कटाक्ष ने न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच भी चिंता की लहर दौड़ा दी है।
रघुबर दास कट्टर भाजपायी थे – उन्होंने कभी दल नहीं बदला।
और आज दल बदलू रोज़ उन्हें भला बुरा कह रहे हैं – उनके शासन को झारखंड के इतिहास का सबसे भ्रष्ट और ख़राब शासन बता रहे हैं।
-हंसी की बात तो यह है कि यह सब बोल मधु कोड़ा को भाजपा में शामिल करवा रहे है, कल को वे मुख्यमंत्री पद… pic.twitter.com/WmSGbqUgfY
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) September 2, 2024
झामुमो ने अपने तंज में साफ कर दिया कि भाजपा में अब दल बदलुओं का ही बोलबाला है, और जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं, उनके लिए पार्टी में कोई खास भविष्य नहीं बचा है। इस टिप्पणी ने एक बार फिर से झारखंड की राजनीति में दल बदल की प्रवृत्ति और उसके प्रभावों पर सवाल खड़ा कर दिया है। JMM के इस बयान से साफ है कि आने वाले चुनावों में यह मुद्दा और भी गर्माने वाला है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ