झारखंड की सियासत इन दिनों न सिर्फ़ गर्म है बल्कि व्यंग्य और तंज से भी सराबोर हो चुकी है। JMM और BJP के बीच जुबानी जंग ने नए स्तर को छू लिया है, और इस बार निशाने पर कोई और नहीं बल्कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी हैं।
JMM ने अपने ट्विटर पर बिना नाम लिए एक ऐसा मज़ेदार तंज कसा है, जिसे पढ़कर आपकी हँसी नहीं रुकेगी। हाल ही में पोस्ट किए गए ट्वीट में JMM ने एक “पूर्व मुख्यमंत्री” का ज़िक्र किया जो दिल्ली में नाराज़ होकर बैठे हैं और अपना नाम फाइनल करवाने की कोशिश में लगे हैं। ट्वीट में लिखा गया, “ना खेलब, ना खेले देब, खेलबे बिगाड़ देब”। आगे लिखा है कि, “आज नाराज़ फूफा बने ‘पूर्व’ को दिल्ली बड़े हैंडलर मनाने ले गए हैं, पर पूर्व ने कसम खा रखी है कि नाम फाइनल किए बिना वापस नहीं लौटेंगे। हमें तो डर है कहीं अवसाद में वो दिल्ली में अपने सामने क़ुतुबमीनार देखकर चढ़ ना जाये। लेकिन, उन्हें कुतुबमीनार पर चढ़ा देखकर बाकी पूर्व भी बेहद खुश होंगे“।
आज नाराज़ फूफा बने “पूर्व” को बड़े हैंडलर नाराज़गी दूर करने दिल्ली ले कर गये हैं।
पर “पूर्व” ने क़सम खा रखी है कि जब तक हमारे नाम पर मुहर नहीं लग जाती है – तब तक हम मानेंगे नहीं।
ख़ैर
हमें तो डर है कि कहीं अवसाद में वे दिल्ली में अपने सामने क़ुतुबमीनार देख – चढ़ ना जाएँ।… https://t.co/3i3q9rzOPm
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) September 10, 2024
भाजपा के कितने ‘पूर्व’?
भाजपा में इस समय चार पूर्व मुख्यमंत्री हैं बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा, रघुवर दास और चंपाई सोरेन (जो पहले भाजपा के साथ रहे)। इनमें से रघुवर दास फिलहाल सक्रिय राजनीति से दूर हैं, और संवैधानिक दायित्व संभाल रहे हैं। हर बार जब राज्य में भाजपा के सीएम फेस का जिक्र होता है, इन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच नेतृत्व की खींचतान की कहानियां सामने आती रहती हैं। लेकिन बाबूलाल का क़ुतुबमीनार बयान, जो वर्षों पहले दिया गया था, एक बार फिर इस तंज के माध्यम से उभर आया है।
क़ुतुबमीनार बयान की पुरानी यादें
बाबूलाल मरांडी का यह बयान तब चर्चा में आया था जब उन्होंने कुतुबमीनार के संदर्भ में राजनीतिक बयानबाज़ी की थी, भाजपा में शामिल होने से कुछ वर्ष पहले उन्होंने “कुतुबमीनार से कूदने” का जिक्र करते हुए एक बयान दिया था जो लंबे समय से बहुत चर्चाओं में रहा है। अक्सर विपक्षी नेता बाबूलाल मरांडी को उस टिप्पणी की याद दिलाते हुए troll करने से नहीं चूकते हैं।
चुनावी मौसम में JMM और भाजपा के बीच यह जुबानी जंग के अलावे सोशल मीडिया पर चल रहे व्यंग्य बाण इन दिनों लगातार सुर्खियों में है। फिलहाल जनता को यह मजेदार व्यंग्य और तंज खूब भा रहे हैं!
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI