रांची: झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज की गई शिकायतों के आलोक में एक जांच समिति का गठन किया है। यह समिति राज्यपाल सचिवालय के निर्देशानुसार गठित की गई है।
समिति का नेतृत्व श्रीमति गधुमिता कुमारी, संयुक्त सचिव, करेंगी, जबकि अन्य सदस्यों में श्री अरविंद कुमार लाल, उपसचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, शामिल होंगे। इस समिति को निर्देश दिया गया है कि वह एक सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करे। आयोग द्वारा जारी इस आदेश से परीक्षार्थियों को न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अभ्यर्थियों ने परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई थीं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। अब समिति की रिपोर्ट से ही तय होगा कि इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की जाएगी।
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा गठित जांच समिति पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “JSSC के द्वारा जांच कमेटी का गठन स्वागत योग्य कदम है। उम्मीद करता हूं कि कमेटी सच्चाई के साथ खड़ी रहेगी और छात्र हित में रिपोर्ट देगी!” अमर बाउरी ने इस कदम को न्याय के दिशा में महत्वपूर्ण बताते हुए भरोसा जताया कि समिति निष्पक्ष जांच कर सही निर्णय तक पहुंचेगी, जिससे अभ्यर्थियों के हित सुरक्षित रह सकें।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI