जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के खासमहल चार खंभा चौक के पास शनिवार शाम करीब 6.30 बजे एक अनियंत्रित पिकअप वैन (जेएच05बीटी-5578) की जोरदार टक्कर से मालवाहक टेंपो पलट गया, जिसमें सवार पोटका निवासी गोपाल महाली (40) की मौके पर मौत हो गई। गोपाल के सिर पर गंभीर चोट आई थी। हादसे में स्कूटी सवार करनडीह निवासी बाजोल हांसदा (35) भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका पैर टूट गया।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल बाजोल और मृतक गोपाल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने गोपाल को मृत घोषित कर दिया। बाजोल का इलाज जारी है।
मृतक के साथी अर्जुन महाली ने बताया कि गोपाल और अन्य 17 मजदूर टेंपो से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। तभी करनडीह की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने टेंपो को टक्कर मारी। टेंपो के किनारे बैठे गोपाल को गंभीर चोट लगी। टेंपो से टकराने के बाद वैन ने बाजोल की स्कूटी को भी धक्का मार दिया, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पिकअप वैन चालक बबलू को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची परसुडीह पुलिस ने हालात संभाले और चालक को हिरासत में लेकर पिकअप वैन जब्त कर लिया। चालक बबलू जमशेदपुर के किताडीह का निवासी बताया जा रहा है।
मृतक गोपाल महाली पेशे से पाइपलाइन मिस्त्री थे। उनके परिवार में पांच वर्षीय बेटा और तीन वर्षीय बेटी है। वहीं, घायल बाजोल हांसदा टाटा स्टील में ठेका मजदूरी करते हैं और दुर्घटना के समय घर लौट रहे थे।
क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI