Kolhan क्षेत्र के सात विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) में बिजली चोरी के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। बिजली विभाग की टीम ने 736 स्थानों पर औचक छापेमारी की और 76 घरों व प्रतिष्ठानों में अवैध तरीके से बिजली चोरी पकड़ी गई।
छापेमारी में जब्त सामान
छापेमारी के दौरान चोरी में इस्तेमाल किए गए तार, मीटर, और बंद मीटर को जब्त कर लिया गया। साथ ही, सभी 76 उपभोक्ताओं के खिलाफ नजदीकी थानों में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। इन पर कुल 14.09 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। बिजली चोरी पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं के घर और प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन तुरंत काटने की कार्रवाई की गई।
प्रमंडलवार छापेमारी और जुर्माना
जमशेदपुर: 88 जगहों पर छापेमारी, 13 प्राथमिकी, 2.18 लाख रुपये जुर्माना
आदित्यपुर: 115 जगहों पर छापेमारी, 5 प्राथमिकी, 53,450 रुपये जुर्माना
घाटशिला: 157 जगहों पर छापेमारी, 16 प्राथमिकी, 3.57 लाख रुपये जुर्माना
मानगो: 72 जगहों पर छापेमारी, 16 प्राथमिकी, 4.50 लाख रुपये जुर्माना
चाईबासा: 110 जगहों पर छापेमारी, 9 प्राथमिकी, 1.24 लाख रुपये जुर्माना
चक्रधरपुर: 27 जगहों पर छापेमारी, 4 प्राथमिकी, 95,160 रुपये जुर्माना
सरायकेला: 167 जगहों पर छापेमारी, 13 प्राथमिकी, 1.10 लाख रुपये जुर्माना
यह छापेमारी अभियान बिजली चोरी रोकने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया।