झारखंड के तेज़ तर्रार नेता और बहरागोड़ा से पूर्व विधायक कुनाल सारंगी ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना में तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जिले के कई प्रखंडों से यह सूचना मिली है कि Bank Of Baroda के खाताधारकों के खाते में योजना की राशि नहीं पहुंच पा रही है।
जिले के कई प्रखंडों से मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का पैसा Bank Of Baroda के अकाउंट धारकों के खाते में नहीं जा पाने की सूचना मिल रही है।
IFSC कोड मे Zero (0) की जगह O की entry के कारण ऐसा हुआ है। कृपया कम्प्यूटर ऑपरेटर से फ़ॉर्म भरवाने के समय इसका ध्यान रखें।
आप सभी से… pic.twitter.com/CpOWOsncv4
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) September 19, 2024
इस गड़बड़ी का कारण IFSC कोड में जीरो (0) की जगह O (अंग्रेज़ी में ओ) की एंट्री करना बताया जा रहा है, जिसके कारण बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर नहीं हो पा रहा है। कुनाल सारंगी ने सुझाव दिया है कि कम्प्यूटर ऑपरेटरों को फॉर्म भरते समय इस गलती का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे Bank Of Baroda के खाताधारकों को इस समस्या के बारे में जागरूक करें, ताकि समय रहते इस गड़बड़ी को ठीक किया जा सके।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI