जमशेदपुर : देश के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्थान XLRI जमशेदपुर पर एक छात्र ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए 20 लाख रुपये हर्जाने की मांग की है। टेल्को निवासी देवयान चक्रवर्ती, जो सत्र 2021-22 में “एक्सीक्यूटिव डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट” पाठ्यक्रम के छात्र हैं, ने अपने अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय के माध्यम से संस्थान को कानूनी नोटिस भेजा है।
नोटिस में आरोप है कि संस्थान ने मोटी फीस लेने के बावजूद आवश्यक शिक्षण सामग्री और परीक्षा संबंधी जानकारी समय पर उपलब्ध नहीं कराई। देवयान चक्रवर्ती ने अपने पहले सेमेस्टर के दौरान स्वास्थ्य कारणों से एक पेपर नहीं दे पाए थे। इसके बाद उन्होंने परीक्षा पुनः देने के लिए 20,000 रुपये जमा किए, परंतु संस्थान ने न तो उन्हें पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई और न ही कोई मार्गदर्शन दिया।
देवयान ने बताया कि 22 अप्रैल 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा की जानकारी भी उन्हें समय पर नहीं मिली, जिससे उन्हें परीक्षा स्थल पर पहुंचने में कठिनाई हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शैक्षिक पोर्टल में लॉगिन करने में समस्या आने के कारण उन्हें परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। परीक्षा के दौरान निरीक्षक द्वारा उनकी उपस्थिति पर सवाल उठाए जाने से उन्हें मानसिक और भावनात्मक तनाव झेलना पड़ा।
छात्र की ओर से अधिवक्ता रविशंकर पाण्डेय ने XLRI को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें 20 लाख रुपये हर्जाने की मांग की गई है। इस मामले में संस्थान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। देखना यह होगा कि XLRI इस कानूनी चुनौती पर क्या रुख अपनाता है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI