पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने आज भाजपा का दामन थाम लिया। इस अवसर पर हरमू स्थित भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। लोबिन हेम्ब्रम को हाल ही में पार्टी लाइन से हटकर चुनाव लड़ने के कारण झामुमो से निष्कासित किया गया था, जिसके बाद उन्होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया।
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि JMM आदिवासियों की हितैसी नहीं रही। शिबू सोरेन जी के समय पर जो झामुमो हुआ करता था अब वो बिलकुल बदल चूका है। गुरूजी कहते थे की शराब से दूर रहो लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने छत्तीसगढ़ मॉडल के तर्ज पर यहाँ शराब बेचना शुरू कर दिया। मैंने इसका विरोध किया। झामुमो के शासन में ही आदिवासियों के जमीन पर बांग्लादेशी घुसपैठी अपना हक़ जमा रहे है। ये बहुत बड़ी साजिश है। इससे केवल भाजपा ही यहाँ के आदिवासी मूलवासी को बचा सकती है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ