मानगो, जमशेदपुर : 2 अक्टूबर 2024 को अखिल भारतीय बुद्धिजीवी मंच ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एक विशेष बैठक आयोजित की। यह बैठक मंच के अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी की भूमिका पर गहन चर्चा की गई। उनके स्वदेशी विचार और विदेशी धरती पर किए गए कार्यों की सराहना की गई।
बैठक में वक्ताओं ने गांधीजी के अहिंसा और सत्य के सिद्धांतों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया, ताकि देश में समरसता और शांति का माहौल बनाया जा सके। साथ ही, लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और कर्तव्यनिष्ठा को भी सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया गया। वक्ताओं ने राष्ट्रहित में उठने वाले सभी मुद्दों पर विचार कर कार्य करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में मंच के सदस्यों और शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI