जमशेदपुर : जेम्को मिश्रा बगान निवासी महेश मिश्रा पर बीते 16 अगस्त को हुए firing मामले में टेल्को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि रांची के रिनपास में इलाजरत कैदी प्रकाश मिश्रा ने ही इस firing की साजिश रची थी। उसके इशारे पर अग्नि पाठक, राजू यादव, परवेज और अन्य आरोपियों ने मिलकर महेश मिश्रा पर हमला किया था।
सुबह से ही चल रही थी रेकी, शाम को किया हमला
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी अग्नि पाठक ने बताया कि वारदात वाले दिन गिरोह ने सुबह से ही महेश मिश्रा की गतिविधियों पर नजर रखी थी। महेश अक्सर शाम को जिम जाता था, इसलिए अपराधियों ने शाम को उसे निशाना बनाया। firing के बाद सभी आरोपी सीवान भाग गए थे, जहां अग्नि एक पत्ता फैक्ट्री में काम कर रहा था।
पुलिस ने अग्नि पाठक को भेजा जेल, रिमांड पर होगी पूछताछ
अग्नि पाठक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने राजू यादव को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल और तीन जिंदा गोलियां भी बरामद की गई थीं। अब पुलिस प्रकाश मिश्रा और अग्नि पाठक को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, ताकि गिरोह के अन्य फरार सदस्यों परवेज, सोनू, रोहित और संदीप की गिरफ्तारी हो सके।
Firing के बाद महेश मिश्रा ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
महेश मिश्रा ने firing के बाद टेल्को थाना में अग्नि पाठक, राजू यादव, सोनू, परवेज और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस का कहना है कि प्रकाश मिश्रा रिनपास के कैदी वार्ड से गिरोह को संचालित कर रहा था और महेश मिश्रा के साथ विवाद के कारण इस firing को अंजाम दिया गया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस इस मामले में सीवान निवासी परवेज और परसुडीह निवासी रोहित व संदीप की तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI