झारखंड में भाजपा के भीतर खेमेबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे के तीखे स्वर के बाद, अब पूर्व राज्यसभा सांसद Mahesh Poddar ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब दूबे ने कुछ दिनों पहले ट्वीट कर रघुवर दास की सक्रिय राजनीति में वापसी पर लगभग पूर्णविराम लगाने जैसा संकेत दिया था।
जैसे-जैसे झारखंड के चुनाव नजदीक आ रहे हैं और @BJP4Jharkhand अपनी यात्राओं की रैली खत्म कर चुनावी तैयारी के अंतिम चरण पर निर्णय लेने की प्रक्रिया शुरू कर रही है, वैसे-वैसे पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व अध्यक्ष @dasraghubar जी की चर्चा जोरों पर है।
इस तथ्य को तो कोई नकार नहीं सकता कि…
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) October 4, 2024
Mahesh Poddar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “झारखंड चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को लेकर चर्चा में है। उनके द्वारा किए गए कड़े और बड़े फैसलों का जनता को लाभ मिला, जिसे झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने बाद में बंद कर दिया। लेकिन अब भाजपा के मैनिफेस्टो में इन योजनाओं को फिर से जगह दी जाएगी।”
Mahesh Poddar ने यह भी साफ किया कि इस तथ्य को तो कोई नकार नहीं सकता कि पूर्व की रघुवर सरकार ने बहुत सारे कड़े और बड़े निर्णय लिये थे, जिसका लाभ जनता को मिल रहा था। आगे लिखा कि चाहे नेतृत्व कोई भी करे, लेकिन सरकार और नीतियां भाजपा की ही रहेंगी। इस बयान को पार्टी के भीतर जारी मतभेदों के बीच रघुवर दास के लिए बड़ा समर्थन माना जा रहा है, खासकर तब जब निशिकांत दूबे ने दो दिन पहले रघुवर दास की राजनीति में वापसी को खारिज करने वाला ट्वीट किया था।
Mahesh Poddar के इस बयान के बाद भाजपा के भीतर मतभेदों की खाई और गहरी होती दिख रही है। झारखंड भाजपा इस समय रघुवर दास की वापसी को लेकर समर्थन और विरोध में बंटा नज़र आ रहा है जो आगामी चुनावी तैयारियों में पार्टी के लिए चुनौती बन सकती है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI