Tata Motors की कॉलोनी समेत TISCO क्षेत्र के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित, समस्या के समाधान में लग सकता है समय
जमशेदपुर : Tata Steel Company परिसर में आग लगने की कथित घटना से Tata Power के मदर प्लांट पर भी गंभीर असर पड़ा है। इसके चलते प्लांट में तकनीकी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं, जिससे कंपनी कमांड एरिया में देर शाम से ही विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, Tata Power से ही Tata Steel बिजली प्राप्त करती है और वहीं से कंपनी कमांड एरिया में इसका वितरण किया जाता है। लेकिन टाटा पावर प्लांट में आई तकनीकी समस्या के कारण, Tata Motors की कॉलोनी और TISCO कंपनी के आवासीय क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। दशकों बाद कंपनी क्षेत्रों में इतने लंबे समय तक बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। उपयुक्त तैयारियां नहीं होने के कारण कॉलोनी के क्वार्टर और फ्लैट में रहने वाले लोग परेशान हैं।
विद्युत आपूर्ति बहाल होने में लग सकता है 1 घंटे से अधिक का समय !
सूत्रों ने बताया कि बिजली आपूर्ति बहाल करने में एक घंटे से अधिक का समय लग सकता है। टाटा पावर के अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ स्थिति को नियंत्रित करने और बिजली बहाल करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
कई इलाकों में बिजली ठप
गोलमुरी, बिष्टुपुर, एग्रिको, सोनारी, बर्मामाईन्स और टेल्को कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित है। इन क्षेत्रों में भी स्थिति सामान्य होने में अभी एक घंटे से अधिक का समय लग सकता है।
[ Note : खबरें लगातार अपडेट की जा रही हैं।]
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI