जमशेदपुर के Private Schools में नर्सरी और LKG दाखिले के लिए प्रक्रिया इसी महीने से शुरू हो रही है।
शहर के 400+ Private Schools में से CBSE और ICSE से सम्बद्ध निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म भरे जायेंग। कुछ प्रमुख स्कूलों में प्रवेश कक्षाओं में दाखिले के लिए सितम्बर महीने से ही फॉर्म मिलने शुरू हो रहे है। अब से कुछ ही दिनों में अभिभावक अपने नौनिहालों के दाखिले की होड़ में जुट जायेंग। ऐसे में आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी रहेगा की जमशेदपुर की किन स्कूलों में नर्सरी और एलकेजी कक्षाओं में आवेदन के लिए फॉर्म्स कब से मिलने शुरू हो रहे हैं, आवेदन के लिए बच्चे के age ग्रुप क्या निर्धारित रखी गयी है, कौन से स्कूल्स ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन फॉर्म देंगे, फॉर्म जमा करने कि अंतिम तिथि क्या निर्धारित राखी गयी है, ये सारी महत्वपूर्ण जानकारियां सारांश न्यूज़ ने एकत्रित करके अपने पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। MISSION ADMISSION से सम्बंधित हर छोटी बड़ी सूचनाओं और जानकारी हम लगातार अपनी वेब पोर्टल पर अपडेट करते रहेंगे, इसके लिए आप सारांश के साथ जुड़े रहे।
कुछ स्कूलों ने इसबार आवेदन फॉर्म का शुल्क पूर्व की तरह ही बरकरार रखा है, तो कुछ स्कूलों ने 300 से लेकर 500 रूपये तक की शुल्क बढ़ोत्तरी किये है। एक अनुमान के अनुसार जमशेदपुर के लगभग डेढ़ लाख से अधिक अभिभावक विभिन्न स्कूलों के आवेदन फॉर्म्स भरते हैं ताकि उनके नौनिहाल का दाखिला आसानी से किसी निजी स्कूल की Lottery में हो सके। फॉर्म जमा करने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया लॉटरी के माध्यम से की जाएगी, जिसका रिजल्ट जनवरी 2025 के तीसरे शनिवार को घोषित किया जाएगा।
[ NOTE : सम्बंधित जानकारी के लिए स्कूल के नोटिस बोर्ड या स्कूल से संपर्क करे ]
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI