ब्रेकिंग न्यूज़ : सरयू राय से अलग हुए उनके पुराने सहयोगी मुकुल मिश्रा, BJM से इस्तीफ़ा, कहा- 'जदयू में शामिल नहीं हो सकता' !

जमशेदपुर : झारखंड की राजनीति में एक अहम मोड़ आया है। सरयू राय के करीबी सहयोगी मुकुल मिश्रा ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा (BJM) से इस्तीफ़ा दे दिया है। यह इस्तीफ़ा उनके फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिए सामने आया, जिसमें उन्होंने पार्टी के जदयू में संभावित विलय पर अपनी असहमति व्यक्त की। निर्दलीय विधायक बनने के बाद सरयू राय ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा को राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत करवाया था। इस पार्टी में मुकुल मिश्रा को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा का संयोजक मनोनीत किया गया था।

मुकुल मिश्रा की बड़ी घोषणा, जदयू में शामिल नहीं होंगे !

मुकुल मिश्रा, जो सरयू राय के बेहद नज़दीकी रहे और BJM में पश्चिम विधानसभा के संयोजक के तौर पर कार्यरत थे, ने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में पार्टी अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी को लिखे खुले पत्र में कहा कि वो जदयू में शामिल नहीं हो सकते, और इसलिए उन्होंने पार्टी से अलग होने का निर्णय लिया। मिश्रा ने यह भी कहा कि वो अपने शुभचिंतकों के साथ मिलकर आगे की राजनीतिक दिशा तय करेंगे।

सरयू के पुराने और विश्वस्त सहयोगी ने छोड़ा साथ

मुकुल मिश्रा, जो झारखंड अलग राज्य आंदोलन के समय से सक्रिय रहे हैं, सरयू राय के सबसे करीबी और पुराने सहयोगियों में से एक माने जाते हैं। जब सरयू राय ने भाजपा से टिकट न मिलने के बाद जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था, तब मिश्रा उनके चुनिंदा शुरुआती समर्थकों में शामिल थे। इसके साथ ही, मिश्रा ने जमशेदपुर पश्चिम से विधानसभा चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन जदयू में विलय की संभावनाओं के बीच उन्होंने राय से अलग होने का निर्णय लिया।

हालांकि मिश्रा ने अपने भविष्य की योजनाओं पर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वो जमशेदपुर पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। मिश्रा का कहना है कि वो जनहित के मुद्दों पर अपने समर्थकों के साथ काम जारी रखेंगे।

फ़ेसबुक पोस्ट के प्रमुख अंश

ब्रेकिंग न्यूज़ : सरयू राय से अलग हुए उनके पुराने सहयोगी मुकुल मिश्रा, BJM से इस्तीफ़ा, कहा- 'जदयू में शामिल नहीं हो सकता'

मैं मुकुल मिश्रा, भारतीय जनतंत्र मोर्चा (BJM) का पश्चिम विधानसभा संयोजक एवं प्रदेश कोर कमिटी का सदस्य, अपने पद एवं पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि पार्टी का जदयू में विलय हो रहा है और मैं जनता दल यूनाईटेड में शामिल नहीं हो सकता। आगे भी अपने समर्थकों के साथ समाज के लिए कार्य करता रहूंगा।
इस इस्तीफे के बाद सरयू राय और उनकी पार्टी के भविष्य पर नए सवाल खड़े हो गए हैं, खासकर जब निकट भविष्य में भारतीय जनतंत्र मोर्चा का जदयू में विलय हो सकती है।

 

SARANSH NEWS अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें। Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ

SARANSH NEWS

अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।

Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!