वीडियो वायरल और राजनीतिक दबाव के बाद Munna Singh ने कदमा थाना में किया सरेंडर, जेल भेजने की तैयारी
जमशेदपुर : आदिवासी महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट और यौन उत्पीड़न के आरोपों में पूर्व AJSU नेता Munna Singh उर्फ़ ब्रजेश सिंह को कदमा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना है कि मुन्ना सिंह ने मंगलवार देर रात स्वयं कदमा थाना पहुंचकर सरेंडर किया। पुलिस फिलहाल उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए MGM अस्पताल ले जाने की तैयारी में है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह मामला तब सामने आया जब महिला की लिखित शिकायत पर मुन्ना सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। घटना के CCTV फुटेज वायरल होने के बाद मामला हाई प्रोफाइल बन गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने इस मामले को लेकर जोरदार विरोध किया और गिरफ्तारी की माँग उठाई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी जमशेदपुर दौरे के दौरान मुन्ना सिंह की जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया था।
इस बढ़ते राजनीतिक दबाव के बीच, AJSU पार्टी ने Munna Singh की प्राथमिक सदस्यता खत्म करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मुन्ना सिंह ने खुद सरेंडर किया है या पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI