जमशेदपुर के MGM मेडिकल कॉलेज परिसर में 500 बेड वाले नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन 5 अक्तूबर को मुख्यमंत्री करेंगे। इसके साथ ही ओपीडी सेवाओं का भी शुभारंभ होगा। इसको लेकर शुक्रवार को फाइनल रिहर्सल किया जाएगा। डीसी, एसएसपी, सिविल सर्जन और अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया है। अस्पताल की कुल क्षमता 851 बेड की होगी, जिसमें 100 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट भी शामिल है।
इस बीच, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता कृतिवास मंडल ने प्रधानमंत्री से शिकायत की थी। पीएमओ कार्यालय ने इस पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल अधीक्षक को जांच का आदेश दिया है। अस्पताल में कुल 309 स्वीकृत पदों में से 178 डॉक्टर ही कार्यरत हैं, जबकि कई पद खाली हैं, जिससे मरीजों को इलाज में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI