एक अक्तूबर से देशभर में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. इन बदलाव का असर आम आदमी के घर की रसोई से लेकर उसकी जेब पर पड़ने वाला है. एक अक्तूबर से देशभर में श्रमिकों को बढ़ी वर्ग हुई मजूदरी मिलेगी. वहीं, एक अक्तूबर से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों का अकाउंट सिर्फ कानूनी अभिभावक ही संचालित कर सकेंगे. अगर बच्ची का अकाउंट ऐसे शख्स द्वारा खोला गया है, जो उसका कानूनी अभिभावक नहीं है, तो उसे एक अक्तूबर से यह अकाउंट बच्ची के कानूनी अभिभावक को ट्रांसफर करना होगा. ऐसा नहीं करने ने पर अकाउंट को बंद कर दिया जायेगा. आम बजट-2024 में केंद्र सरकार की ओर से आधार संख्या की जगह आधार नामांकन संख्या लिखने के प्रावधान को बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे आइटी रिटर्न भरते समय पैन का दुरुपयोग नहीं हो सके. यह फैसला एक अक्तूबर, 2024 से लागू हो रहा है. अब आइटी रिटर्न भरते समय आधार संख्या की जगह आधार नामांकन संख्या का उपयोग नहीं कर पायेंगे.
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI