जमशेदपुर, 8 अक्टूबर 2024: बिष्टुपुर स्थित Motilal Nehru Public School में पढ़ रहे कमजोर वर्ग के छात्रों को स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस न भरने के कारण मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल ने इन छात्रों के फर्स्ट टर्म के परीक्षा परिणाम रोक दिए हैं और साफ शब्दों में कहा है कि जब तक पूरी फीस जमा नहीं होगी, न तो रिपोर्ट कार्ड मिलेगा और न ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी।
RTE(शिक्षा का अधिकार) अधिनियम, 2009 के तहत नामांकित ये छात्र अब कक्षा 9 और 10 में पहुँच चुके हैं। इन छात्रों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति कमजोर है, जिसके चलते वे स्कूल की मांग के अनुरूप पूरी फीस देने में असमर्थ हैं। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखकर मासिक फीस का 25% से 30% देने की पेशकश की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इस पर ध्यान न देते हुए पूर्ण फीस की मांग जारी रखी है।
इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ ने पहले ही जिला शिक्षा कार्यालय को जानकारी दी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। Motilal Nehru Public School के इस रवैये से छात्रों और उनके परिवारों में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है। अभिभावकों ने उपायुक्त से गुहार लगाई है कि स्कूल प्रबंधन को छात्रों का रिपोर्ट कार्ड जारी करने और फीस में रियायत देने का निर्देश दिया जाए, ताकि बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो और उन्हें शिक्षा से वंचित न किया जाए।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI