बोकारो जिले के चंदनक्यारी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के 10 प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और जेएमएम पर तीखा हमला बोलते हुए जनता को इनकी “साजिशों” से सतर्क रहने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के तेज विकास के लिए एकजुट होकर प्रयास करने की जरूरत है और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन को सत्ता के लिए किसी भी हद तक जाने वाला बताया।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमेशा एससी, एसटी, और ओबीसी की एकता के खिलाफ रही है। उन्होंने बताया कि कैसे कांग्रेस ने “बांटो और राज करो” की नीति से इन समाजों को विभाजित किया और सत्ता में बनी रही। पीएम मोदी ने ओबीसी समाज की एकता और 370 धारा हटाने की उपलब्धियों को गिनाते हुए झारखंड को समृद्ध बनाने का संकल्प दोहराया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड को देश के शीर्ष समृद्ध राज्यों में लाने के लिए भाजपा, आजसू, जेडीयू, और लोजपा के उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताना जरूरी है। उन्होंने भाजपा सरकार को झारखंड में सुरक्षा, विकास और समृद्धि का प्रतीक बताया और जनता से भाजपा के पक्ष में वोट देने का आह्वान किया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI