जमशेदपुर: कदमा की मशहूर पेंटर नीतू दुबे ने एक बार फिर अपनी कला से सभी का दिल जीत लिया। जिला उपायुक्त (डीसी) अनन्य मित्तल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतू दुबे द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की गई, जिसने सभी को आकर्षित किया। इस पेंटिंग को बनाने में नीतू को 28 घंटे लगे, जिसमें उन्होंने लगातार काम किया, पूरी रात जागकर इसे तैयार किया।
नीतू ने बताया कि यह पेंटिंग एक विशेष अवसर के लिए बनाई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके स्वागत के लिए यह पेंटिंग भेंट की जानी थी, जिसे डीसी सर ने दो दिन पहले नीतू को बनाने के लिए कहा। नीतू ने बताया, मैंने लगातार मेहनत की ताकि यह पेंटिंग समय पर पूरी हो सके और आज यह गर्व का पल है कि मेरी मेहनत की यह पेंटिंग प्रधानमंत्री को भेंट की गई।
इस पेंटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के सजीव और प्रेरणादायक चित्रण ने सबका ध्यान खींचा। इसे देखते ही सभी ने नीतू की कला की सराहना की। नीतू की पेंटिंग्स को पहले भी कई महत्वपूर्ण मंचों पर सराहा गया है, और उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल (@hue_wing) उनकी शानदार कलाकृतियों से भरा हुआ है, जहां वह नियमित रूप से अपनी कला को साझा करती हैं। पेंटिंग के विषय में बात करते हुए नीतू ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरी बनाई पेंटिंग देश के प्रधानमंत्री तक पहुंची और सबको यह बहुत पसंद आई।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI