प्रधानमंत्री मोदी के Missed call से शुरू हुआ भाजपा का सदस्यता अभियान
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को ‘संगठन पर्व, सदस्यता अभियान 2024’ का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले पार्टी की सदस्यता ली। इसके बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी पुनः सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्ड कॉल के माध्यम से पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, जो देश के 140 करोड़ नागरिकों का नेतृत्व कर रहे हैं, संगठन को हमेशा सर्वोपरि मानते हैं। नड्डा ने प्रधानमंत्री की संगठन के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि व्यस्ततम समय में भी वे पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए चिंतित रहते हैं।
अमित शाह ने इस मौके पर कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अनूठी पार्टी है। उन्होंने बताया कि देश के 1,500 से अधिक राजनीतिक दलों में कोई भी दल भाजपा की तरह हर 6 साल बाद इस तरह का सदस्यता अभियान नहीं चलाता है।
Watch LIVE…
Launch of BJP’s National Membership Drive | भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का शुभारंभ#BJPSadasyata2024
https://t.co/AxLQ112wIc— BJP (@BJP4India) September 2, 2024
8800002024
अगर आप भी भाजपा के सदस्य बनना चाहते हैं, तो दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल देकर पार्टी की विचारधारा से जुड़ सकते हैं।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ