जमशेदपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन महारैली के अगले ही दिन विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि आज ईद मिलादुन्नबी की रैली में शामिल असामाजिक तत्वों ने मोदी के स्वागत में लगे पोस्टरों को चुन-चुनकर फाड़ा, जिससे सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश की बू आती है।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस घटना को गंभीर बताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों द्वारा फटे पोस्टरों के वीडियो और तस्वीरें पुलिस और भाजपा नेताओं तक पहुंचाई गई हैं। दिनेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के पोस्टरों को निशाना बनाकर जमशेदपुर में हिंसा भड़काने का प्रयास किया गया है।
जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर ने मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। भाजपा ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI