जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे से पहले जमशेदपुर में Railway की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सतीश सिंह और रतन महतो ने बताया कि गैर-जरूरी तरीके से गरीबों के घर और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे भाजपा समर्थकों के घरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे का DRM कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहा है और जानबूझकर भाजपा वोटरों के घर और दुकानों को तोड़ा जा रहा है।
Railway DRM और एरिया मैनेजर के विरुद्ध नारेबाजी करते आक्रोशित लोग और स्थानीय भाजपाई
इस मुद्दे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री Arjun Munda ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह, स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और पीड़ित परिवार मौजूद थे। पीड़ित दुकानदारों और परिवारों ने मुंडा जी से शिकायत की कि रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकानों और घरों को जबरन उजाड़ा है।
मौके से ही Arjun Munda ने रेलवे के जीएम को फोन कर इस मामले की जानकारी दी और अविलंब इस गैर-जरूरी कार्रवाई को रोकने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रेलवे प्रशासन को बयान जारी कर स्थिति स्पष्ट करने के लिए भी कहा। इस दौरान गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे DRM पर कांग्रेस से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को बदनाम करने और राजनीतिक लाभ उठाने के लिए गरीबों और विशेष रूप से भाजपा समर्थकों के घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता इस कार्रवाई का जमकर विरोध कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI