जमशेदपुर : विश्वस्त सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन में वंदे भारत मात्र वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम को एवं बिष्टुपुर में आयोजित रोड शो को फिलहाल भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। संभावना अधिक है की राँची से ही वर्चुअल माध्यम से Online वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बिष्टुपुर में गोपाल मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा के कार्यक्रम को फिलहाल रद्द नहीं किया गया है और बारिश के बंद होने का इंतजार किया जा रहा है सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर के अपने परिवार जनों के बीच शामिल न हो पाने से निराशा है और सड़क मार्ग द्वारा भी जमशेदपुर आने को तैयार है किंतु बारिश में सुरक्षा कारणों सेना द्वारा फिलहाल उड़ान की अनुमति नहीं दी गई है। जमशेदपुर में झारखंड भाजपा के वरीय नेता और एसपीजी की टीम बिष्टुपुर के सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं, सभास्थल प्रधानमंत्री के आगमन के लायक उपयुक्त है अथवा नहीं। मालूम हो कि लगातार दो दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में भी यहां वहां कीचड़ होने की संभावना अधिक है।
जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आज के जमेशदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है।@AHindinews @ANI @PTI_News @BJP4India @BJP4Jharkhand @JPNadda @BJYM @BJYMinJH
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 15, 2024
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल एक्स के मार्फ़त सूचना साझा करते हुए बताया कि भारी बारिश की वजह से जमशेदपुर में प्रधानमंत्री जी के रोड शो को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। वहीं, झारखंड भाजपा की आधिकारिक ट्वीटर एकाउंट के मार्फ़त जारी सूचना के अनुसार बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में निर्धारित परिवर्तन महारैली अपने निर्धारित समय पर होगी।
सूचना – भारी बारिश के कारण आज जमशेदपुर में आयोजित प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की रोड शो रद्द कर दी गई है।
परिवर्तन महारैली अपने तय समय से होगी।
— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) September 15, 2024
(नोट : खबरे लगातार अपडेट की जा रही है..)
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI