जमशेदपुर : जमशेदपुर की युवा कलाकार सुमन प्रसाद की पेंटिंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट में स्थान मिलने से शहर का मान बढ़ा है। भारी बारिश के बीच हुए एक जनसभा में सुमन की पेंटिंग ने न सिर्फ उनकी कला, बल्कि वहां मौजूद हजारों लोगों की भावनाओं को भी बखूबी दर्शाया।
जमशेदपुर की सुमन प्रसाद ने हाल ही में घाटशिला के चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री को अपनी पेंटिंग भेंट की थी, जिसे प्रधानमंत्री ने सराहा और उन्हें एक पत्र भेजकर उनकी कला को मान्यता दी। सुमन ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी को दिल से धन्यवाद। घाटशिला के चुनाव प्रचार के दौरान आपने मेरी पेंटिंग को स्वीकार किया और मुझे एक पत्र भेजा, जिससे मेरी कला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। जब आप जमशेदपुर आए, तब मैंने इस पेंटिंग के जरिए अपने आभार को व्यक्त करने की कोशिश की।”
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारी बारिश के बीच झारखंड के अपने भाई-बहनों के स्नेह और आशीर्वाद से अभिभूत हूं।” इस ट्वीट में सुमन की पेंटिंग भी दिखी, जिसने प्रधानमंत्री और राज्य की जनता के बीच के संबंध को बखूबी चित्रित किया।
सुमन प्रसाद की पेंटिंग ने न केवल प्रधानमंत्री के साथ राज्य की जनता की भावना को दर्शाया, बल्कि जमशेदपुर से उभरती अद्वितीय कला को भी राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत किया। Saransh News ऐसे कलाकारों पर गर्व करता है, जिन्होंने हमारे शहर जमशेदपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया और अपनी कला से पूरे देश को प्रभावित किया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI