जमशेदपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को प्रस्तावित जमशेदपुर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने के लिए बिष्टुपुर के रीगल मैदान में एक विशेष Snake Search अभियान चलाया गया। जमशेदपुर वन विभाग के निर्देश पर सर्प मित्र मिथिलेश श्रीवास्तव उर्फ छोटू और तरुण कालिंदी (चीकू) ने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जिसमें उनके साथ कई वनरक्षक मौजूद रहें।
मिथिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह अभियान केवल प्रधानमंत्री की सुरक्षा के दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि मौसम के कारण भी महत्वपूर्ण था। बारिश के मौसम में अक्सर बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप और अन्य जहरीले जीव सुरक्षित स्थान की तलाश में बाहर निकलते हैं। चूंकि प्रधानमंत्री की विशाल जनसभा रीगल मैदान में होनी है, जहां हजारों-लाखों की भीड़ एकत्रित होगी, ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से सांपों की तलाशी लेना आवश्यक था। भीड़भाड़ वाले स्थानों में अगर सांप या कोई जहरीला जीव अचानक निकल आए, तो भगदड़ मचने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे बड़े हादसे हो सकते हैं।
इस अभियान के दौरान पूरे रीगल मैदान और उसके आसपास की जगहों की गहन तलाशी ली गई। हालांकि, कोई सांप नहीं मिला, लेकिन संभावित बिलों की भी जांच की गई। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की जनसभा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या खतरा उत्पन्न न हो।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI