जमशेदपुर : Congress नेता डॉ. अजय कुमार और राज्य के कैबिनेट मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी द्वारा महिलाओं के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणियों के विरोध में “सनातन उत्सव समिति” की महिला इकाई ने मंगलवार शाम साकची बड़ा गोलचक्कर पर दोनों नेताओं का पुतला दहन किया।
आक्रोशित महिलाओं ने साकची मुख्य बाज़ार में विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और चुनाव आयोग से इरफ़ान अंसारी और डॉ अजय कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। समिति की महिला इकाई ने आरोप लगाया कि Congress के दोनों नेताओं का उपनाम ‘डॉक्टर’ है, लेकिन उनकी सोच महिलाओं के प्रति गंदी और असंवेदनशील है, उन्हें समुचित इलाज़ की जरूरत है।
महिला इकाई की सदस्य मुस्कान गोराई, सुषमा कुमारी, रेणुका कालिंदी, बबली सोनम और पूनम देवी ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार ऐसे नेता महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते। उनका कहना था कि आगामी चुनाव में महिलाएं इन नेताओं और उनके समर्थन करने वाली पार्टियों को वोट की चोट से सबक सिखाएंगी।
ज्ञात हो कि डॉ. इरफ़ान अंसारी पर विधायक सीता सोरेन के लिए और डॉ. अजय कुमार पर भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा साहू को लेकर कथित अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI