जमशेदपुर : Pushpak Welfare Foundation, जो सामाजिक कल्याण और सामुदायिक विकास के लिए काम करने वाला एक गैर-लाभकारी संगठन है, ने करमा पर्व और हिंदी दिवस के अवसर पर नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया। यह शिविर 14 सितंबर को ग्रीन पार्क पूजा मंडप में आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया और मुफ्त नेत्र जांच सेवाओं का लाभ उठाया। इस शिविर में “ASG Hospital” के डॉक्टरों की टीम ने लगभग 100 लोगों का नेत्र जांच किया। शिविर का उद्देश्य स्थानीय निवासियों को मुफ्त नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और आंखों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने कहा, “Pushpak Welfare Foundation द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सराहना की जानी चाहिए।” संस्था की अध्यक्ष कुमकुम शर्मा ने कहा कि यह आयोजन सामाजिक कल्याण और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के उनके उद्देश्य का एक हिस्सा है। इस आयोजन में संस्था के सचिव अंशु शर्मा, कोषाध्यक्ष राधे श्याम तिवारी, अधिवक्ता प्रभात शंकर तिवारी, विशाल, प्रशांत पाण्डेय, आयुष पांडेय समेत कई प्रमुख सदस्य और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI