चंपाई सोरेन की जगह संभाली जिम्मेदारी, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के उच्च शिक्षा मामलों के मंत्री पद की शपथ ली। उन्हें राज्यपाल संतोष गंगवार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहे। रामदास सोरेन के मंत्री बनने से घोड़ाबंधा स्थित उनके घर तथा घाटशिला विधानसभा में उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं। मंत्री पद की शपथ लेने से पहले शुक्रवार सुबह रामदास सोरेन ने अपनी पत्नी संग दिशोम गुरु शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया।
चंपाई सोरेन ने छोड़ा मंत्री पद, आज होंगे बीजेपी में शामिल
रामदास सोरेन ने पूर्व CM सह मंत्री चंपाई सोरेन की जगह ली, जिन्होंने बुधवार देर रात को JMM तथा अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। मंत्री पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का फैसला किया है। चंपाई सोरेन आज राँची स्थित भाजपा मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हो जायेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमन्ता बिस्वा सरमा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, संगठन मंत्री कर्मवीर सहित पार्टी के वरीय नेता की मौजूदगी में चंपाई सोरेन को BJP में शामिल कराया जायेगा। चंपाई के पुत्र बाबूलाल सोरेन भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं जिनको घाटशिला से प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चा है. झारखंड की राजनीति फिलहाल दिलचस्प बनी हुई है।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/IB1y54gmDcdBYMUwOkqlHJ