जमशेदपुर : Railway सूत्रों के मुताबिक, जुगसलाई घोड़ा चौक स्थित एक स्क्रैप गोदाम के संचालक टीमल जायसवाल को रेलवे के तांबा चोरी के मामले में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि टीमल जायसवाल ने Railway वाशिंग लाइन से चोरी किए गए तांबे को चोरों से खरीदकर अपने गोदाम में छिपा रखा था। रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को करीब 40-50 किलो तांबा जब्त किया है। इस मामले में टीमल जायसवाल के साथ एक चोर को भी पकड़ा गया है, जो तांबे की चोरी में शामिल था।
गौरतलब है कि हाल ही में टीमल जायसवाल पर आदित्यपुर थाने में एक कारोबारी को बंधक बनाकर रंगदारी के लिए मारने पीटने का मामला भी दर्ज किया गया था। इस मामले में आदित्यपुर थाना ने उल्टा बंधक बने कारोबारी को ही झूठे केस में जेल भेज दिया था। वहीं दूसरे पक्ष से दर्ज कराये गये मामले में टीमल जयसवाल और उसके भाई अभिषेक की अबतक गिरफ्तारी नहीं की गई थी।
आज RPF ने जुगसलाई स्क्रैप टाल से चोरी के समान सहित टीमल जयसवाल को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया की, फिलहाल RPF पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस चोरी के रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI