जमशेदपुर : Sakchi स्थित स्टेट माइल रोड पर मौजूद डेज मेडिकल स्टोर में बुधवार को ड्रग विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बड़ी खेप को जब्त किया गया। जांच में सामने आया कि यह मेडिकल स्टोर पिछले दो साल से बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था, जिसका लाइसेंस 2022 में ही एक्सपायर हो गया था। स्टोर से करीब 105 प्रकार की दवाओं को जब्त किया गया, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
कफ सिरप के आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर अबरार आलम और सोनी बारा ने बताया कि इस छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार को हुई एक गिरफ्तारी के बाद की गई। टाटानगर रेलवे स्टेशन से एक व्यक्ति को 170 बोतल कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि इन सिरप की खरीदारी Sakchi स्थित डेज मेडिकल स्टोर से की गई थी और उसे ओडिशा ले जाया जाना था। उसी के बयान के आधार पर बुधवार को मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई, जहां से अवैध रूप से चल रही दुकान का खुलासा हुआ।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI