अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI
जमशेदपुर: बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में शुक्रवार को Samvad-E-Tribal Conclave के 11वें संस्करण का आयोजन हुआ। बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्र और देश परगना प्रमुख बैजू मुर्मू ने नगाड़ों की गूंज के बीच किया। इस आयोजन में भारत की 168 जनजातियों के 2500 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आदिवासी गीत-संगीत और नृत्य ने दर्शकों को झारखंड की सांस्कृतिक विविधता से जोड़ा। मांदर और नगाड़े की थाप पर प्रस्तुत नृत्य ने एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का संदेश दिया।
45 स्टॉल्स पर आदिवासी खानपान और चिकित्सा परंपराओं की झलक देखने को मिली। डुसका, गुड़ पीठा, पत्तल पोड़ा चिकन जैसे व्यंजनों ने लोगों का ध्यान खींचा, जबकि जड़ी-बूटियों और पारंपरिक उपचार के स्टॉल्स ने ज्ञानवर्धन किया। रांची के कलाकारों ने “बीर बिरसा” नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें बिरसा मुंडा के संघर्ष और साहस को दर्शाया गया। नाटक ने दर्शकों को स्वतंत्रता संग्राम के इस महानायक के प्रति प्रेरित किया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI