हजारीबाग के प्रमुख नेता संजय मेहता ने जयराम महतो की पार्टी JBKSS / JLKM से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने की वजह पार्टी अध्यक्ष द्वारा बार-बार अपमानित किए जाने का आरोप लगाया है। मेहता ने कहा, मैं अपमान का घूंट पीकर नहीं जी सकता। यह मेरे लिए असहनीय हो गया है।
संजय मेहता ने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह किसी अन्य पार्टी से संपर्क में नहीं हैं और न ही किसी नई पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उनका बयान उनकी भावनात्मक स्थिति को दर्शाता है, जिससे उनके समर्थक भी चिंतित हैं।
मेहता ने JBKSS के प्रत्याशी के रूप में हजारीबाग लोकसभा चुनाव 2024 लड़ा था, जहां उन्होंने 1,57,977 वोट प्राप्त किए थे और तीसरे स्थान पर रहे। उनके इस्तीफे ने पार्टी के भीतर एक नया राजनीतिक संकट खड़ा कर दिया है। अब पार्टी को उनकी कमी को पूरा करने और आगामी चुनावों के लिए नई रणनीति तैयार करने की आवश्यकता होगी। एक एक कर JBKSS के पुराने संस्थापक सदस्य जयराम महतो से किनारा करते जा रहे हैं।
SARANSH NEWS
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI