जमशेदपुर (टेल्को) : समीक्षा फिटनेस अकादमी, टेल्को में Scoy एसोसिएशन ऑफ झारखंड और पूर्वी सिंहभूम स्कॉय मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय स्कॉय प्रशिक्षण कैंप का शुभारंभ हुआ। इस शिविर में बिहार से आए अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विशाल सिंह, रिशु राज, रोहित कुमार, और अंकुश सिंह खिलाड़ियों को स्कॉय के तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं का प्रशिक्षण देंगे।
उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता समरेश सिंह, सौरभ विष्णु, अभिषेक सिंह, और अभिजीत सिंह ने भाग लिया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। समरेश सिंह ने कहा कि Scoy आत्मरक्षा और अनुशासन सिखाने वाला खेल है और झारखंड में इसके विकास की अपार संभावनाएं हैं।
आयोजन सचिव सुनील प्रसाद ने बताया कि झारखंड के युवाओं में Scoy के प्रति भारी उत्साह है और राष्ट्रीय खेलों में इस खेल की एंट्री से राज्य के खिलाड़ियों के लिए नए अवसर खुले हैं। शिविर में सैकड़ों खिलाड़ियों ने निशुल्क निबंधन कराया है, जो 01 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवसर पर राजेश कुमार, श्रीकांत कुमार, मुन्ना टुड्डू, शिल्पा दास, आदर कुमार, निरंजन सिंह, निकिता राय, मैडी हेंब्रम, और अभिषेक राय भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI