Jamshedpur : रविवार सुबह सीताराम डेरा कुआं मैदान में ‘कुआं मैदान बचाओ समिति‘ और सामाजिक संस्था ‘ग्रीन जमशेदपुर क्लीन जमशेदपुर‘ के संयुक्त तत्वाधान में भारत के महान उद्योगपति एवं पद्म विभूषण स्वर्गीय Ratan Tata जी के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों, महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों समेत कुआं मैदान बचाओ समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि देने से पहले सभी ने 2 मिनट का मौन व्रत रखकर स्वर्गीय रतन टाटा जी को नमन किया। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए Ratan Tata के योगदान और उनकी महानता को याद किया।
डॉ. विनोद अग्रवाल ने कहा, “स्वर्गीय Ratan Tata जी का हमारे बीच ना होना पूरे जमशेदपुर के लिए अपूरणीय क्षति है।” वहीं, संस्था के सदस्य वेद प्रकाश उपाध्याय और अधिवक्ता अमल कुमार पाल ने कहा, “रतन टाटा जी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के महान उद्योगपति थे। मानवता और नैतिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बेमिसाल थी, यही कारण है कि आज उनका निधन पूरे विश्व में शोक का विषय है।”
सुरजीत सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “स्वर्गीय Ratan Tata की महानता को लोग हमेशा याद रखेंगे। कोरोना काल के दौरान उन्होंने अपने किसी भी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला और घर बैठे तनख्वाह देकर उनका सहयोग किया। उनके द्वारा किए गए मानवता के कार्यों की कोई गिनती नहीं है।”
इस श्रद्धांजलि सभा में डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल, वेद प्रकाश उपाध्याय, अधिवक्ता अमल कुमार पाल, संजय कुमार, सुबोध कुमार त्रिपाठी, अजय कुमार, एस. एन. प्रसाद, सुरजीत सिंह, जितेंद्र सरीन, निहार पाल, हरबिलास दास, अशोक कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार, उमेश कुमार शर्मा, राजेश कुमार पंडित, कुमार कौशिक, अभिजीत सेन, और सक्षम कुमार ने भाग लिया और स्वर्गीय रतन टाटा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI