झारखंड-ओडिशा सीमा पर पोटका के रसूनचोपा चेक पोस्ट का रविवार को SSP Kishore Kaushal ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच का निर्देश दिया। SSP ने कहा कि चुनाव के समय अवैध नकदी, नशीले पदार्थ और हथियारों का उपयोग रोकने के लिए सभी चेक पोस्ट पर सख्ती से जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में कई चेक पोस्टों से भारी मात्रा में कैश और मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, जिससे चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में मदद मिलेगी। निरीक्षण में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान और पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा भी उपस्थित थे। SSP ने सभी पुलिस कर्मियों को चुनावी माहौल को सुरक्षित बनाने के लिए अपने कर्तव्यों को गंभीरता से निभाने की अपील की।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI