झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के ठाकुर मुहल्ला में विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अचानक पथराव किया गया। इस घटना में महंगु ठाकुर, सुभाष ठाकुर, प्रकाश ठाकुर, गोविंद ठाकुर, अविनाश राणा, श्रावण ठाकुर और कुंदन ठाकुर सहित कई लोग घायल हो गए हैं।
हिंदुओं पर फिर पथराव की सूचना मिली है !
पहले रामनवमी, फिर मोहर्रम, फिर गणपति विसर्जन और अब विश्वकर्मा विसर्जन पर हेमंत सरकार के संरक्षण में मन बढ़ू लोगों के द्वारा पथराव 🪨
मिली जानकारी के मुताबिक बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के ठाकुर मुहल्ला में विश्वकर्मा पूजा… pic.twitter.com/gLhjl6jFyb
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) September 19, 2024
अमर बाउरी ने अपने पोस्ट में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले रामनवमी, फिर मोहर्रम, गणपति विसर्जन और अब विश्वकर्मा विसर्जन के दौरान हिंदुओं पर लगातार पथराव की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है और इसके जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने जिला प्रशासन से अविलंब दोषियों को चिन्हित कर सख्त कदम उठाने की मांग की है। उनका कहना है कि समाज में ऐसी कुंठित मानसिकता वाले लोगों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI