Tata Motors जमशेदपुर प्लांट से वाहनों को देश के विभिन्न शहरों में ले जाने वाले 29 चालकों के परिजनों ने गुरुवार को बुकिंग रोकते हुए धरना शुरू कर दिया। महिलाओं की बड़ी संख्या होने से ऑल इंडिया कन्वाइ वर्कर्स यूनियन के सदस्यों को पीछे हटना पड़ा और लगभग चार घंटे तक बुकिंग पूरी तरह ठप रही।
विवाद बढ़ने पर टेल्को पुलिस ने हस्तक्षेप किया और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में, टीटीसीए प्रबंधन और ट्रांसपोर्टरों की बैठक के बाद निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से आंदोलनरत चालकों की बुकिंग बहाल की जाएगी। जो चालक बुक होंगे, उन्हें गाड़ी लेकर जाना होगा, अन्यथा उनकी बुकिंग फिर से रोक दी जाएगी।
वार्ता में टीटीसीए की ओर से जेपी सिंह, ट्रांसपोर्टर नेहालुद्दीन खान, सतनाम सिंह, प्रताप शंकर शुक्ला और सत्येंद्र प्रसाद शामिल थे।
मामले की जड़ तब शुरू हुई जब एसडीओ की अध्यक्षता में एक त्रिपक्षीय वार्ता के बाद 20 सितंबर को 29 चालकों की बुकिंग यूनियन की मांग पर रोक दी गई थी। यूनियन का कहना था कि कुछ चालक धरने पर बैठे होने के बावजूद बुकिंग भी ले रहे थे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI