अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI
टाटा मोटर्स यूनियन ने सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी बढ़ाते हुए आदिवासी छात्रों के कल्याण के लिए काम कर रहे गैर सरकारी संगठन (NGO) कोल्हान इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस को समर्थन देने की घोषणा की। शनिवार को टेल्को आमबागान मैदान में यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह और अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा, “मजदूर हितों के साथ-साथ अब यूनियन सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे संगठनों को भी सहयोग देगी। आदिवासी बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के संगठन के प्रयासों में यूनियन हर संभव मदद करेगी।”
महामंत्री आरके सिंह ने भी संगठन को मदद देने का आश्वासन दिया। कोल्हान इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के सचिव मुकेश राय ने बताया कि ओडिशा की प्रसिद्ध किट्स यूनिवर्सिटी के संस्थापक अच्युतानंद सामंता से प्रेरणा लेकर कोल्हान क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री कल्याणी शरण, जुगनू वर्मा, विमल झा, अजीत शाही, युके शुक्ला, और अजय पांडे जैसे गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। यूनियन और NGO के इस सहयोग से कोल्हान क्षेत्र के आदिवासी छात्रों को बेहतर शिक्षा और भविष्य का लाभ मिलेगा।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI