Tata Steel के NS ग्रेड के कर्मचारियों और कमेटी मेंबरों ने यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह, और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह से मुलाकात कर वेज रिवीजन समझौते में अपना हक मांगा। NS ग्रेड के कोटे से बने पदाधिकारी संजीव तिवारी और श्याम बाबू के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मांग पत्र सौंपा, जिसमें 83 कमेटी मेंबरों का हस्ताक्षर शामिल था।
मांगों में वेतन वृद्धि, फिक्स डीए को 5000 रुपये करना, बच्चों की शिक्षा के लिए 5000 रुपये प्रति बच्चा एजुकेशन लोन, यूटिलिटी और अन्य भत्तों में वृद्धि शामिल हैं। कर्मचारियों ने प्रमोशनल बेनीफिट और अन्य भत्तों के साथ वेतन संशोधन की अवधि पांच साल करने की मांग की है।
अगर आपके आसपास कोई खबर हो, तो हमें 9905618845 नंबर पर WhatsApp करें।
Saransh News के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए, इस लिंक को क्लिक करें :
https://chat.whatsapp.com/BkrWzsoIov0ISUvZGDJxKI